क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने ब्रह्मपुरी रावली महदूद में छापेमारी कर एक युवक को एक किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने पांच हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया है। रविवार को पुलिस ब्रह्मपुरी में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि विकास नगर कॉलोनी में गांजे का व्यापार हो रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। युवक के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा और नगद पांच हजार रुपये मिले हैं। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि अमित पाल पुत्र गिरधारी पाल निवासी मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा हाल विकास नगर कॉलोनी ब्रह्मपुरी को कोर्ट से जेल भेज दिया है।