क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तमंचा लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी शकील निवासी ग्राम राजपुर थाना रानीपुर के कब्जे से तमंचा बरामद हुआ। शनिवार की रात सुमननगर क्षेत्र शिव गंगा बिहार कालोनी के पास से युवक को गिरफ्तार किया गया है।
वही ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया की रेलवे अंडरपास के समीप से हिमांशु निवासी आर्य नगर को गिरफ्तार किया गया है।