क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुंडलाना-नाथूखेड़ी मार्ग पर उन्हें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कहा तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर कुछ दूरी पर खेतों में पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। आरोपियों ने अपने नाम राहुल पुत्र बिंदर निवासी ग्राम सिकंदरपुर मवाल तथा आजाद उर्फ दिलेर उर्फ काला पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम नाथू खेड़ी कोतवाली मंगलौर बताए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर मैनवाल के अलावा शहर चौकी प्रभारी अकरम अहमद, हेड कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल राजेश देवरानी शामिल रहे।