क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने 1 किलो 505 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते बुधवार को पुलभट्टा पुलिस ग्राम सुतईया की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की थी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 505 ग्राम अफीम, 330 रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम नवल यादव पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर बिनावर बदायूं और शिवम पटेल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम बरा विक्रम जहानाबाद पीलीभीत बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बदायूं से अफीम लेकर सिरौलीकला चारबीघा किच्छा में रहीश नामक व्यक्ति को देने आए थे। रहीश ने उन्हे इसी रास्ते पर इंतजार करने के लिए कहा था। एसपी क्राइम ने बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये बताई है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा मौजूद रहे। एसपी क्राइम ने आरोपियों को पकड़ कर अफीम बरामद करने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट, एसआई पवन जोशी, हे.का. धरमवीर सिंह, फिरोज खान, का. ललित चौधरी और चारू पंत शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!