क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। बिजली के उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली तार बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से एक होलसेल की दुकान से करीब चार सौ मीटर नकली वायर बरामद की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर कंपनी के लीगल मैनेजर मुकेश राउत पहुंचे। उन्होंने शिकायत दी कि कंपनी के नाम से शहर में नकली तार बेचा जा रहा है, जिस पर पुलिस टीम ने उनके साथ छोटी सब्जी मंडी के समीप संबंधित होलसेल की दुकान पर छामा मारा। यहां कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में लगभग 90 हजार रुपये कीमत का चार सौ मीटर नकली तार बरामद किया। लीगल मैनेजर ने बताया कि उन्हें उपभोक्ता से नकली तार बेचने की शिकायत मिली थी। यह तार एयर कंडीशन (एसी) मशीन और मोटर में यूज किया जाता है। उपनिरीक्षक बिनेश कुमार ने बताया कि इसरार निवासी ऋषिकेश के खिलाफ नामजद शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मौके से नकली तार को भी पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!