क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। तहसील क्षेत्र के बागवानों ने ओलावृष्टि से बचाव के लिए हैलीनेट जाली की मांग उद्यान विभाग से की है। बागवानों का हार्टीकल्चर मिशन फॉर नार्थ ईस्ट एंड हिमालयन स्टेटस योजना के तहत उद्यान सचल दल को मिली हैलीनेट कम पड़ गई है, जिससे सैकड़ों बागवान इससे वंचित रह गए हैं। उद्यान विभाग की ओर से सिर्फ 196 बागवानों को लगभग सौ हैक्टेयर क्षेत्रफल के लिए हैलीनेट आवंटित की गई। अब सैकड़ों सेब बागवान अपने बगीचों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए उद्यान विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है लक्ष्य के अनुरूप हैलीनेट वितरित कर दी गई है। बागवान रामानंद, सच्चिदानंद, महिमानंद, नरेश, नरेंद्र सिंह, यशपाल, कृपाराम, मोती सिंह, रामलाल, नागचंद, बालकराम, जीवन सिंह, जगदीश, नेपाल सिंह ने मुख्य उद्यान अधिकारी से बागवानों को हैलीनेट मुहैया कराने की मांग की है। उधर, उद्यान प्रभारी इंदु भूषण कुमोला ने बताया करीब चार हजार रनिंग मीटर हैलीनेट पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत बागवानों को वितरित कर दी गई है। जो बागवान हैलीनेट से वंचित रह गए हैं, उनके लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया गया है।