क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। रुड़की ब्लाक के एक से पांच साल तक के करीब चालीस हजार बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाएगा। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत यह सिरप पिलाई जाएगी। सिविल अस्पताल के ड्रग वेयर हाउस में सिरप आने के बाद इसे मंगलवार को आशाओं को बांटा गया। अरबन हेल्थ अफसर रामकेश गुप्ता ने बताया कि हर छह माह में सिरप आती है। जिसे आशाओं को दे दिया गया है।