क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। शादी की सालगिरह के दिन युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि क्षेत्र की गली नंबर तीन न्यू विकास कालोनी निवासी पेशे से इलेक्ट्रीशियन सुमित उपाध्याय (40) रविवार को घर पर अकेला था। उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर मंदिर में पूजा के लिए गई थी। मंदिर से लौटने के बाद पति को फांसी के फंदे पर झूलता देख वह दंग रह गई। बताया कि आसपास के लोगों की मदद से सुमित को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की शादी की सालगिरह थी, इसलिए पत्नी मंदिर गई थी।