क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। अधिवक्ता के ट्वीट के बाद नगर में अंडरपास निर्माण को लेकर रेलवे की तकनीकी टीम ने प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया। बाद में टीम ने एसडीएम से बातचीत कर रैंपनुमा ढालदार अंडरपास निर्माण का नया प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने का भरोसा दिया। लक्सर में फ्लाईओवर बनने के बाद से पुराना रेलवे क्रासिंग बंद है। तभी से स्थानीय लोग वहां अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों रेलवे ने अंडरपास निर्माण शुरू तो कर दिया था लेकिन गड्ढा खुदाई शुरू होने के एक हफ्ते बाद निर्माण बंद हो गया था। 24 अप्रैल को अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट किया था। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद रेल विभाग हरकत में आया, आनन फानन इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं।