क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। ढाढेकी के युवक की हत्या के दो माह पुराने मामले में पुलिस ने लादपुर के मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसी ने हत्यारों में से एक को प्रतिबंधित नींद की गोलियां बेची थी। घटना में मृतक की नाबालिग बहन, गांव का उसका प्रेमी तथा एक और युवक पहले ही जेल जा चुके हैं। फरवरी में ढाढेकी का युवक कुलवीर उर्फ शेरसिंह पुत्र सेठपाल लापता हुआ था। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने इसका खुलासा कर गांव के राहुल पुत्र मदन सिंह के घेर में गड़ा कुलवीर का शव बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक राहुल का कुलवीर की नाबालिग बहन से प्रेम संबंध था। कुलवीर को इसका पता चला था। इस पर राहुल और उसकी प्रेमिका ने गांव के कृष्णा पुत्र जसवीर से मिलकर कुलवीर की हत्या का प्लान बनाया। राहुल ने नींद की गोलियां लाकर प्रेमिका को दी। उसने इसे खाने में मिला दिया, जिससे परिवार के लोग रात को गहरी नींद में सो गए। बाद में तीनों ने कुलवीर को मारकर शव गड्ढे में दबाया था। जिसके बाद मेडिकल संचालक को भी जेल भेज दिया गया है।