क्राईम स्टोरी न्यूज़ श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस की ओर से तीर्थयात्रा पर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक चलते वाहनों के माध्यम से भेजा जा रहा है। कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे की ओर से चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थाटन पर आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कोतवाली पुलिस द्वारा रास्ते से पैदल गुजर रहे तीर्थयात्रियों साधु-संतों को मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग से गुजरते वाहनों में बैठाकर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।