क्राईम स्टोरी न्यूज़ नई टिहरी। जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक डीएम डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएम व सीडीओ मनीष कुमार ने विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। बैठक में प्रशासन और प्रेस के सम्बंधों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। पत्रकारों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रसार में भूमिका ठोस बनाने पर चर्चा की गई। समाचारों की विश्वसनीयता पर बल दिया गया। पत्रकारों के आवासों, प्रेस लिखे वाहनों को रोकने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एडीआईओ भजनी भंडारी, जय प्रकाश, शशिभूषण आदि मौजूद रहे।