क्राईम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निकाय चुनाव -2023 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य लोगों की भारी भीड़ पहुँची, इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग की ओर से विकासखंडों अनुरूप बसें लगाई गईं थी, सैंकडो बसों की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम के बाद इन्हीं बसों से लोग अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व लोगों को लाने और ले जाने के लिए एआरटीओ (प्रवर्तन) आरपी मिश्रा की ओर से बसों का इंतजाम किया गया, उनके द्वारा किये इंतजामों से ग्राउंड में भीड़ देखकर मुख्यमंत्री मंच से ही मुस्कुराते नजर आए, जबकि एआरटीओ (प्रवर्तन) आरपी मिश्रा स्वास्थ्य को लेकर रेस्ट पर है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर बसों को सही समय पर कार्यकर्ताओं तक पहुचाकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटायी है, भारी भीड़ को देखकर भाजपा कार्यकर्ता गदगद नजर आए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!