क्राईम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर । बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बसपा के नकुड विधानसभा प्रभारी साहिल खान को पार्टी से निलंबित किया गया हैं। आरोप है कि साहिल पार्टी विरोधी गतिविधियों को हवा दे रहे थे। वहीं सूत्रों की माने तो साहिल खान अपने पिता खालिद खान को नकुड नगर पालिका से चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी में आवेदन किया गया था, जिसके लिए उनसे 90 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। साहिल द्वारा इनकार करने के बाद टिकट एक अन्य प्रत्याशी को दिया गया था। टिकट घोषित होने के बाद भी दोबारा कम रकम लेकर टिकट बदलने की बात दोबारा साहिल से की गई थी, जिस पर साहिल खान ने बसपा के सिंबल पर टिकट लडऩे से साफ इनकार करते हुए यहां तक कहा था कि 90 लाख देने की बजाय अपने कस्बे की 51 गरीब बहनों की पूर्व की भाती शादी कराई जाएगी। सूत्रों की माने बसपा के एक कद्दावर नेता द्वारा साहिल खान से 50 लाख पार्टी फंड के लिए और 25 लाख एक बड़े नेता और 15 लाख एक छोटे नेता के लिए मांगे गए थे। इसी प्रकरण को लेकर साहिल खान द्वारा अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट भी गई थी, जिसको लेकर बसपाई तिलमिलाए हुए थे इसी कारण साहिल खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।