क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। बल्लूपुर स्थित मकान में एक व्यक्ति का शव अंदर सड़ रहा था। मकान से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कमरे में पलंग पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि उपासना कांप्लेक्स बल्लूपुर में रहने वाले लोगों ने वहां एक कमरे से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी। बताया कि कमरे में रहने वाले व्यक्ति की आवाजाही नहीं हो रही है। गेट भी अंदर से बंद है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में बदबू फैली थी और एक शव बेड पर सड़ रहा था। आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान सुमित अरोड़ा (57 वर्ष) निवासी ओल्ड सर्वे रोड के रूप में की है। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा।