क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद लम्बे समय से खाली चल रहे हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण तीर्थनगरी में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाने लगी हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों के न होने से कई लोगों को मजबूरी में इलाज के लिए निजी अस्पतालों या फिर दूसरे स्थानों के सरकारी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल के ही दो डॉक्टरों की ड्यूटी चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में यात्रा के दौरान खुलने वाले मेडिकल रिलीफ कैंप में लगायी जाती है। लेकिन ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है। अस्पताल में सर्जन, फिजीशियन, ईएनटी, महिला चिकित्सक जैसे पद काफ़ी समय से खाली चल रहे हैं। डॉक्टरों की कमी के चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु भी कई बार उपचार के लिए अस्पताल का रुख करते हैं। ऐसे में डॉक्टरों की कमी से उन्हें भी दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।