क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। गंगानगर में सरकारी कर्मचारी के बंद घर से लाखों रुपये के गहनों की चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की तलाशी में पुलिस ने चोरी के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं, घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गंगानगर स्थित आनंद विहार निवासी छत्रपाल ने सात अप्रैल को घर से लाखों रुपये के जेवरातों की चोरी होने की शिकायत दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज कर नौ अप्रैल को आरोपी विजय पुत्र स्व. करण जाटव निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से काफी गहने भी पुलिस ने बरामद किए थे। पूछताछ में आरोपी विजय ने एक और साथी के शामिल होने की बात कही थी। फरार आरोपी मोनू पुत्र रतीराम निवासी बनखंड़ी, ऋषिकेश की तलाश में पुलिस जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोनू को तहसील चौक से पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपी से सोने की चेन, झुमके, अंगूठी और चांदी के कई आभूषण और लैपटॉप मिला है। बताया कि आरोपियों ने चोरी के बाद जेवरातों को आपस में बांट लिया था।