क्राईम स्टोरी न्यूज़ काशीपुर। शिक्षा विभाग की टीमों ने 15 स्कूलों का निरीक्षण कर पाठ्यक्रम में शामिल पुस्तकों की जांच की। इस दौरान निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें मिलने पर टीम ने पांच स्कूलों को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। नोटिस का संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर विद्यालयों को मान्यता रद करने की चेतावनी दी है। टीम में प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार साहू, प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव, समन्वयक दिनेश कुमार शर्मा, प्रधान सहायक मंजू, समन्वयक सूरजभान, वरिष्ठ सहायक दीपा खुल्बे, प्रधानाध्यापक रामेंद्र कुमार ओझा, समन्वयक सुरेश सिंह, कनिष्ठ सहायक विकास कुमार शामिल है। वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने शासन का आभार जताया और कहा कि अगर इसी तरह से लगातार कार्यवाही जारी रही तो छात्रों के अभिभावकों की जेब नहीं कटेगी।