क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी बीएलओ और पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर लिस्ट से संबंधित किसी भी तरह के संशोधन से संबंधित फॉर्म को भरवाने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएलओ और पटवारी द्वारा लापरवाही बरतने पर वैधानिक करवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, कैंपस, तकनीकी व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं जो 18 वर्ष के पूर्ण हो चुके हैं या 18 वर्ष के पूरे होने वाले हैं। उनसे ईसीआई सर्विस वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्य निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उप जिलाधिकारियों को भी उक्त कार्यों की निगरानी करने और इसकी प्रगति में तेजी से सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन से संबंधित अन्य सभी कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!