काशीपुर। रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत जंक्शन के होने वाले सौंदर्यीकरण को देखते हुए विभाग ने 14 लाइसेंसी दुकानों को खाली कराने का नोटिस जारी कर 30 दिन का समय दिया है। 12 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर बरेली ने काशीपुर रेलवे जंक्शन का स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अमृत भारत योजना के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है। और जो दुकानें कार्य में अड़चन बनेगी उसे हटाया जाए।