क्राइम ब्रांच न्यूज़ अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। बुधवार को यातायात पुलिस ने नगर के मालरोड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी पर चार दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की है। साथ ही संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।