क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। छिद्दरवाला के एक वाशिंग सेंटर में कार बेकाबू होकर घुस गई। इस दौरान सेंटर में सामान, एक स्कूटी और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सेंटर संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार कब्जे में ले ली है। रायवाला पुलिस के मुताबिक सेंटर संचालक अनुराग पुत्र दीनानाथ त्रिपाठी निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश ने बताया कि छिद्दरवाला में नेशनल हाईवे के किनारे उनके कार वाशिंग सेंटर में आठ अप्रैल को अनियंत्रित कार घुस गई। इससे सेंटर में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी चालक ह्दय कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि कार को फिलहाल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।