क्राईम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर। थाना नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अम्बेहटा मोहल्ला नया बास स्थित राऊवाला में प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने दिनदहाड़े मंदिर का दरवाजा खोल कर उसमें लगा घंटा चोरी कर लिया। घटना की जानकारी में मंदिर के पुजारी बाबा नागा विश्वजीत गिरी ने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोल कर दिनदहाड़े मंदिर में लगा घंटा चोरी कर लिया है इससे पहले भी मंदिर में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मंदिर का घंटा चोरी होने से श्रद्धालुओं में रोष है। चोरों ने तीन दिन पहले गांव खेड़ा अफगान के तीन घरों सहित खाटू श्याम मंदिर से दानपात्र चोरी कर चुके हैं और गांव चढ़ाव में भी मंदिर से दानपात्र चोरी किया है बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में डर का माहौल बना है।