क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। गांव दौड़बसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यालय में प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साजिद अली ने कहा कि उन्होंने बीते साल 15 अगस्त पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा एक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को अपनी ओर से पुरस्कार में साइकिल देने की घोषणा की थी। कार्यक्रम में उनकी ओर से कक्षा एक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिहान को साइकिल दी गई। इस साल साजिद अली ने अगले साल कक्षा एक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को स्कूटी या फिर लैपटॉप देने की घोषणा की है। कार्यक्रम में आए अन्य अतिथियों ने कक्षा एक से कक्षा पांच में प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक यादोराम चौधरी और संचालन उप प्रधान हमीद अली ने किया। इस दौरान किरन, रेशमा, परवीन, बीना ठाकुर, रेखा शर्मा, दीपमाला पालीवाल, हसीन अली, तसव्वर अली, शराफत अली, आफताब, भूरा, मोहम्मद आदिल, राशिद अली आदि शामिल रहे है।