क्राईम स्टोरी न्यूज़ नई टिहरी। लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से जनपद में मौसम ठंडा हो गया है। सुबह से घने बादल आसमां पर छाये रहे। दोपहर बाद जनपद के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। दूसरे दिन भी लगातार हो रही बारिश से पूरा जनपद ठंड की आगोश में रहा। अप्रैल के शुरूआती दिन भी लोग पूरी तरह से टोपी, जैकेट, मफलर व दस्ताने जैसे गर्म कपड़े पहने नजर आये। बारिश से फसलों के नुकसान के साथ ही जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। यात्रा तैयारी में जुटे होटल कारोबारियों सहित अन्य व्यवसासियों को भी तैयारी में बारिश के कारण व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से गेहूं, मटर, आलू, आड़ू, खुमानी, सेब आदि फसलों पर भी प्रभाव पड़ा है। बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।