क्राईम स्टोरी न्यूज़ नई टिहरी। उत्तराखण्ड वन विभाग के तहत वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा अन्य जनपदों के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी 9 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रशासन के हवाले से सूचना विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि इस परीक्षा को जनपद में 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। एडीएम टिहरी गढ़वाल केके मिश्रा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जबकि एसडीएम और एसडीएम टिहरी को अपने-अपने परगना क्षेत्रांतर्गत जोनल मजिस्ट्रेट तथा 17 परीक्षा केंद्रों के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित कर दिए गये हैं। जनपद क्षेत्रान्तर्गत 17 परीक्षा केंद्रों में 4 हजार 209 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शांति-सुरक्षा व्यवस्था को जिला मजिस्ट्रेट टिहरी के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों एवं उनके आसपास की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।