क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। युवक की आत्महत्या में पुलिस ने ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मकसूद अहमद निवासी कारगी ग्रांट बंजारावाला ने तहरीर दी। बताया कि उनके बेटे जलालुद्दीन उम्र 28 वर्ष ने 19 मार्च को शाम को आत्महत्या कर ली थी। उसके शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें उसने जान देने के लिए ससुर नासिम और उसके पुत्र जकी निवासी मुंडाला, जिला बिजनौर को जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि शादी के बाद यह दोनों मिलकर परेशान करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।