क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति से भर्ती हुए शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की ओर सकारात्मक कदम उठाने पर उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने कहा कि सरकार कई वर्षों से लंबित इस मांग पर पुरानी पेंशन बहाल करने का सकारात्मक कार्य करने जा रही है। जिससे पूरे प्रदेश के शिक्षकों व उनके परिवारों में खुशी की लहर है। उनमें नयी आशा की किरण का संचार हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह और जिला मंत्री विनोद लखेड़ा भी शामिल रहे।