क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। शहर में लक्ष्मणझूला रोड पर अज्ञात ने एक स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। आसपास खोजबीन के बाद भी स्कूटी का पता नहीं चला, तो पीड़ित कोतवाली पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहचान कर धरपकड़ के लिए पुलिस घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एसएसपी पौड़ी के स्वर्गाश्रम स्थित कैंप कार्यालय में तैनात कांस्टेबल रमेश मैठाणी 28 फरवरी को किसी काम से शहर पहुंचा था। इस बीच लक्ष्मणझूला रोड स्थित श्रीहेमकुंड गुरुद्वारे के पास से उसकी स्कूटी चोरी हो गई। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि स्कूटी की तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द स्कूटी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।