क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। हर्रावाला की एक महिला का चार लोगों ने जबरन गर्भपात कर दिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। शिकायत लेकर पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक महिला का विवाह देहरादून स्थित किशनपुर में हुआ था। आरोप है कि ससुराल में उसका गर्भपात करते हुए मारपीट की गई। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्रातड़ित किया गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन में की, जिसके बाद पुलिस के पास तहरीर पहुंची। पुलिस ने मामले में शंकर पासवान, कला देवी, अज्जू और रवि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि यह मामला महिला हेल्पलाइन से पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।