पांवटा साहिब। सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में पुलिस टीम ने एक गाड़ी से नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि माजरा से मेलियों की तरफ एक गाड़ी में नशीले कैप्सूल लाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने माजरा के पास नाका लगाया व उक्त गाड़ी रोककर पूछताछ की। गाड़ी में राजेश कुमार पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गांव मेलियों डाकघर माजरा सवार मौजूद था। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 170 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।