क्राईम स्टोरी न्यूज़ शिमला।  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। शिव भक्त भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया था।पूरे शहर में शिव शंकर के भजनों की गूंज सुनाई देती रही। शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। भक्तों ने बिल्व पत्र, भांग, धतूरा व दूध चढ़ाकर शिव की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर शहर में कई जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों में रात को भी भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा। शिमला के उपनगर पंथाघाटी स्थित शिव शक्ति मंदिर में शिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर मंदिर में स्थापित 51 किलोग्राम पारे के शिवलिंग का महारुद्राभिषेक वैदिक मंत्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। राम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह का आयोजन किया गया। मंदिर में देर रात को शिव ने पार्वती संग सात फेरे लिए। मंदिर कमेटी के प्रधान ने बताया कि मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही रात को शिव जगराते का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को परिसर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में वर्ष 2004 से इस प्रकार का आयोजन होता आ रहा है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!