क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए नौ योजनाओं को मंजूरी दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई गैरसैंण विकास परिषद की बैठक में इन योजनाओं पर मुहर लगाई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सोमवार को गैरसैंण विकास परिषद की बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों ने बताया कि पिछली बोर्ड बैठक में मंजूर योजनाओं की दूसरी किस्त अभी तक अवमुक्त नहीं हो पाई है। विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी योजनाओं की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को दूसरी किस्त के प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान वर्ष 2022- 23 में प्रस्तावित कार्यों को भी मंजूरी दी गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से इसके लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए स्वयं सहायता समूहों एवं युवाओं को जोड़ने की जरूरत है। बैठक में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष पीएस रावत, अपर सचिव अहमद इकबाल, अपर सचिव उदय राज आदि मौजूद रहे।