क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लक्सर के युवक का शव टिहरी गढ़वाल के कौड़ियाला में गंगा किनारे पड़ा मिला। युवक एक फरवरी की शाम को अपने घर से लापता हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। लक्सर गांव के सतीश कुमार ने कोतवाल को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा विशाल (20) छोटा टेंपो चलाता था। एक फरवरी की शाम वह दो दोस्तों को लेकर एक दुकान पर बिरयानी खाने गया था। घर लौटने के बाद करीब नौ बजे वह कहीं चला गया। काफी देर बाद बहन ने फोन किया तो उसने पंद्रह मिनट में आने की बात कही। घंटों बाद भी न लौटने पर परिजनों ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि विशाल अपना टेंपो भी साथ लेकर गया है। दोबारा फोन मिलाने पर उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। सुबह पुलिस ने सूचना दी कि विशाल का टेंपो गंगा नदी में गिर गया है और उसकी मौत हो गई है।