क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि थिथौला में एक कंपनी के पास बने खंडहर में कच्ची शराब बेची जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आता देख शराब खरीदने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने युवक के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पूछताछ में उसने अपना नाम पवन कुमार निवासी थिथौला बताया। पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी का चालान कर कोर्ट भेज दिया गया है।