क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। रुड़की-लक्सर मार्ग पर सड़क पर गिरने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जौलीग्रांट रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लंढौरा के मोहल्ला पठानान निवासी 20 वर्षीय नावेद पुत्र फैजान रविवार दोपहर बाइक से रुड़की-लक्सर मार्ग पर जा रहा था। बताया गया कि लंढौरा सरकारी अस्पताल के पास सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के लिए युवक का संतुलन बिगड़ गया। चलती बाइक से गिरकर युवक का सिर सड़क में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि युवक की हालत काफी गंभीर थी। जिससे युवक को हायर सेंटर भेजा गया। युवक की अस्पताल में मौत हो गई है।