क्राईम स्टोरी न्यूज़ प्रतापगढ़ । थाना संग्रामगढ़ अंतर्गत ग्राम शोभई पुरवा में बुधवार दोपहर को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर घायल हुये और एक की हालत नाजुक बताई गई है। जिसको इलाज हेतु प्रयागराज रेफर कर दिया गया हैं थाना संग्रामगढ़ अंतर्गत ग्राम शोभई पुरवा निवासी धीरेंद्र कुमार गौतम पुत्र कपूर चंद्र गौतम ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि ग्यारह जनवरी को लगभग 1:30 बजे दिन में अपने घर पर बैठा था तभी मेरे पड़ोसी मनोज कुमार गौतम, राजकुमार, हीरा लाल, राहुल, पुत्र स्व0 राम दुलारे गौतम, सचिन गौतम पुत्र मनोज गौतम, माधुरी गौतम पत्नी मनोज गौतम निवासी शोभई का पुरवा आदि मिलकर अपनी दीवार बना रहे थे। मना करने पर सभी लोगों ने परिवार वालों के साथ गाली गलोच की और सभी लोग लाठी- डंडो से मारने पीटने लगे। फिर घर में घुसकर मेरे घर के खुशबू, अर्जुन गौतम, भोला, इंद्रावती, देवीदीन, हरिओम, लोहा गौतम, तुलसी, राजकुमारी, ननची को बहुत मारे पीटे। जिससे सभी को गम्भीर चोटें आई जिससे हरिओम को काफी गम्भीर चोट आई है। सौर सराबा सुनकर गांव के और लोग आ गए और बीच बचाव कराया। हरिओम की हालत गम्भीर बनी होने के कारण चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।