क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता हीराबेन के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। उनकी सरल तथा ममतामय छवि सदैव स्मरण में रहेगी। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।