क्राईम स्टोरी न्यूज़ संवाददाता,सहारनपुर: भले ही कोरोना के मरीज अभी सहारनपुर में न मिल रहे हो, लेकिन लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। लोग अभी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। बाजारों में बढ़ रही भीड़ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शारीरिक दूरी का कहीं पर भी पालन नहीं हो पा रहा है। बिना मास्क के लोग भीड़ वाले स्थानों और अस्पतालों आदि स्थानों पर आराम से घूम रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन हो या फिर पुलिस सख्ती करने के मूड़ में नहीं दिख रही है। यदि कोरोना फैला तो खतरनाक हो सकता है। पहले ही लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि आने वाले समय में कोरोना से जंग जीती जा सके। कोरोना की नोडल अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि अब कोरोना की जांचों को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि रोजाना 1500 से लेकर 2000 के बीच में जांच हो रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी तक एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। वहीं, उनका कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। विदेश से अभी तक सहारनपुर में काेई नहीं आया है।
शहर की नेहरू मार्केट सबसे व्यस्त मार्केट है। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहक पहुंचते हैं। यहीं हाल रायवाला मार्केट का है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग बाहर से कपड़ा खरीदने के लिए आते हैं। यहां न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क पहने हुए दिख रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर भी लाेगों की भीड़ जुट रही है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन कोई नहीं करता दिख रहा है। डाक्टर सीएमओ डा. संजीव मांगलिक का कहना है कि लोगों को अपनी इम्यूनिटी पर ध्यान देना चाहिए। लोगों को सुबह और शाम के समय योग करना चाहिए। वहीं, खाने में हरी सब्जी, दूध, पनीर, ताजा फल आदि लेने चाहिए। सीएमओ का कहना है कि खट्टे फल इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद लाभदायक होते हैं। संतरे, नीबू, मौसमी आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा रात के समय बादाम वाला दूध पीने के बाद सोए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है।