19 दिसंबर को एलटी चयनित अभ्यार्थी सीएम आवास कूच करेंगे। परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी बीते पांच सितंबर से कर रहे हैं। करीब 106 दिन से ये शिक्षा निदेशालय ननरखेड़ा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इसमें सहायक अध्यापक (एलटी), कनिष्ठ सहायक, स्टेनो व रैंकर्स परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं। इन चार विभागों के रिक्त पदों की परीक्षा यूकेएसएसएससी ने कराई थी। बाद में इन परीक्षाओं को जांच के दायरे में लिया गया है। इस परीक्षाओं में नकल हुई या नहीं, इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है। परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी बीते पांच सितंबर से कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को एलटी चयनित अभ्यर्थियों सीएम आवास कूच करेंगे। 20 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे।