जोधपुर। जोधपुर में शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में विवाह समारोह में हुए सिलेंडर विस्फोट के बाद खुशियां मातम में तब्दील हो गई। गैस सिलेंडर के धमाके से लगी आग से बारात में शामिल होने आए 63 से अधिक लोग झुलसे हैं। इस हादसे में अभी तक चार लोगों की जान जा चुकी हैं। गंभीर झुलसे 51 लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जहां उपचार के दौरानन दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, 10 से अधिक लोग इस हादसे में 80% से अधिक झुलसे हैं जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। शेरगढ़ थाना अधिकारी ने 2 सिलेंडर के फटने की पुष्टि की हैं। जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ग्रामीण एसपी अनिल कयाल शेरगढ़ के भूंगरा गांव पहुंचे। उसके बाद जोधपुर पहुंच कर सभी झुलसे लोगों की कुशलक्षेम ली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घटना पर दुख जताया और जिला कलेक्टर को इस मामले में संपूर्ण प्रबंधन के लिए निर्देशित किया है स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार भूंगरा निवासी सगत सिंह गोगादेव के पुत्र की गुरुवार को शादी होनी थी । बरात रवानगी के लिए यह सभी लोग गांव में एकत्रित हुए थे जहां भोजन से पहले सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की एक छत भी धराशाई हो गई। मौके पर सिलेंडर फटने से लगी आग में वहां मौजूद 60 से अधिक लोग झुलस गए ,जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जहां से गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जोधपुर के लिए रवाना किया गया। निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से कई फेरों में घायलों को जोधपुर पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत शेरगढ़ विधायक मीना कंवर समेत कई अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे।हादसे में सकत सिंह के परिवार में दूल्हा सुरेंद्र सिंह , उसके पिता शक्ति सिंह , मां दाकू कंवर , बहन रसाला कंवर ,भाई सांग सिंह , भाभी पूनम कंवर और दो भतीजे एपी और रतन भी झुलसे हैं । घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!