क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। वाहन चेकिंग में पुलिस ने छह वाहनों के चालान किए। जबकि दो वाहनों को सीज किया। गुरुवार देर रात कलियर पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में गलत नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर आदि कमियों को लेकर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि छह वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया। जबकि दो वाहनों को सीज किया गया है।