क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। शादी में नाचने से मना करने पर दुल्हन के पिता के साथ मारपीट हो गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गाधारोणा निवासी युवक की बारात लंढौरा में आई थी। बारात में दूल्हे के आगे कुछ युवक डांस कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हन के पिता ने डांस करने वाले युवकों को डांस करने से मना किया। जिस पर विवाद हो गया। आरोप है कि इससे गुस्साएं एक युवक ने दुल्हन के पिता के साथ मारपीट कर दी। इसमें दुल्हन का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। दुल्हन के पिता ने पुलिस से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।