क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट से करीब एक किलोमीटर आगे साईंघाट पर स्नान करते समय यूपी का एक युवक पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने गंगा में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी के मुताबिक बुधवार को जलाबाद, शामली, उत्तरप्रदेश निवासी मनोज (20) पुत्र मांगेराम अपने साथियों के साथ घूमने तीर्थनगरी ऋषिकेश आया था। बताया जा रहा है दोपहर करीब 12.40 बजे सभी हरिद्वार रोड स्थित साईंघाट पहुंचे और स्नान के लिए गंगा में उतर गए। स्नान के वक्त अचानक पैर फिसलने से मनोज पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा। जब तक दोस्त उसे बचाने का प्रयास करते वह गहरे पानी में जा पहुंचा प्रशासन के काफी प्रयास करने के बावजूद भी युवक का कोई अता पता नहीं चला।