हरिद्वार। सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर नशीली दवाएं ओर इंजेक्शन बेचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किए हैं। बैठक के दौरान निर्देश जारी करते हुए कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि बिना लाईसेंस मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नशीली दवा या इंजेक्शन का सेवन करने वालों से पूछताछ में जिस मेडिकल स्टोर से नशीला दवा या इंजेक्शन खरीदना पाया जाएगा, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर को एनआरएक्स दवाएं बेचने वाले होल सेलर के खिलाफ भी एनडीपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना चिकित्सक के पर्चे के निडिल या सीरिंज बेचने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए।