क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। इकबालपुर गन्ना समिति के चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी ने मिल का औचक निरीक्षण किया। मिल गेट पर गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि मिल में पर्ची टोकन और तौल की व्यवस्था देखी गई। किसानों के लिए कैंटीन में खाने पीने की व्यवस्था और शौचालय में साफ सफाई की व्यवस्था परखा। उन्होंने मिल प्रबंधन से मिलकर किसानों के गन्ना बकाया भुगतान पर चर्चा की। मिल गन्ना प्रबंधक सुनील ढींगरा ने बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से किसानों की सुविधा के लिए पूरा ध्यान दिया जा रहा है। अगर फिर भी मिल में समस्या हुई हो तो किसान स्वयं आकर मिल प्रबंधन को असुविधा के बारे में बता सकते हैं। इस पर संज्ञान लेकर किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।