क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। उत्तराखंड सरकार के मत्स्य विभाग सलाहकार एच के पुरोहित ने मंगलौर मंडी समिति कार्यालय में सचिव कुलदीप नौटियाल के साथ मत्स्य बाजार को सुचारू रूप से संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की । बैठक में मत्स्य बाजार को लेकर अनेकों बिंदुओं पर चर्चा की गई । किसानों को मछली का सही मूल्य प्राप्त करने के लिए शासन की ओर से नए कदम उठाए गए हैं मत्स्य सलाहकार पुरोहित के साथ मत्स्य फेडरेशन अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री नेपाल सिंह कश्यप ने भी मीटिंग में प्रतीभाग किया जिसमे किसानों की अनेकों समस्याओं को मीटिंग के दौरान उठाया गया और उनकी समस्या के समाधान के लिए शासन से समाधान हेतु मांग की गई । एच के पुरोहित एवं नेपाल सिंह ने नगला ऐमाद सहकारी मत्स्य जीवी समिति के तालाब पर निरीक्षण किया वही समिति अध्यक्ष बालेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियो का स्वागत किया। वही दूसरी ओर थीथकी कवायदपुर समिति के तालाबों का भी निरीक्षण किया गया तथा किसानों के साथ बैठक करके किसानों के सुझाव एवं समस्या से रूबरू हुए पुरोहित ने किसानों को आश्वस्त किया के शीघ्र ही मत्स्य उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के लिए सरकार हाई टेक्नोलॉजी के कोल्ड स्टोर का निर्माण करने जा रही है जिसमें किसान अपनी मछली को स्टोर में रखकर अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। कुछ प्रजाति की मछलियां दिसंबर से पहले ही निकालनी पड़ती है क्योंकि वह ठंड के कारण मर जाती हैं इसीलिए उनका जल्दबाजी में किसानों को मूल्य भी ठीक प्रकार से नहीं मिल पाता जिससे डीलर उसका लाभ उठाकर किसानों को नुकसान पहुंचाते है किसान को सही मूल्य दिलाने के लिए शासन और सरकार मिलकर लाभप्रद योजनाएं बना रही हैं बैठक के दौरान सुशील डिमरी विपणन एक्सपर्ट ने भी अपने सुझाव देकर किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त कराने के लिए हाई टेक्नोलॉजी के करने को सही बताया। कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र,विजयपाल कश्यप ,नवनीत ,बालेंद्र सिंह ,पुष्पेंद्र ,अजय कुमार, पवन कुमार , बीरबल, सतवीर ,प्रमोद ,पप्पू ,आदित्य, शुभम ,मदन ,सुशील,रमेश खेड़ा जट , शिवम कश्यप आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!