क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश।  माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड स्पोर्ट्स स्टेट गेम 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक पूरण सिंह वर्मा ने बताया कि 23-24 नंबवर को ऊधमसिंह नगर के काशीपुर स्टेडियम में हुए उत्तराखंड स्पोर्ट्स स्टेट गेम-2022 में प्रदेश के नौ जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें स्कूल के अरमान शाह ने अंडर-14 बालक वर्ग बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता। कबड्डी में अंडर-17 में अनुज बिष्ट ने गोल्ड और श्रेष्ट राजन ने रजत पदक जीता। जशनप्रीत ने अंडर-17 के बालक वर्ग के वॉलीबाल में रजत पदक जीता। फुलबॉल के अंडर-17 वर्ग में स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम में हर्षित तोमर, शौर्य सिंह, नवम सैनी, अनुभव सिमेल्टी, आराध्य डोभाल, अभिनव विष्ट, अनिरुद्ध पाल शामिल रहे। प्रधानाचार्य केएल दीक्षित ने खिलाड़ी विजेताओं को बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!