क्राइम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर। आयकर विभाग की छापेमारी ने शहर में एक हलचल पैदा कर दी है। दरअसल किसी चाटर्ड अकाउंटेंट के यहां पहली बार कोई छापेमारी की गई है पहले आयकर विभाग द्वारा सारी फ़ाइल को लेकर गहन जांच की गई। सूत्र यह भी बताते है कि जिन फ़ाइल की गहन जांच चल रही है पहले से ही उन फ़ाइल के नम्बर और नाम तक विभाग के पास मौजूद थे। निसन्देह अब कहा जा सकता है’ कि ’ऐसे डॉक्टर, पैथोलॉजी लेब और नर्सिंग होम जिनकी प्रतिदिन की औसत आय’ ही 3 से 4 लाख प्रतिदिन है। यही नही ’कुछ ऐसे भी बताए जा रहे है जिनकी इनकम इससे भी कही ज्यादा है। अंदरूनी ’सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी की भूमिका पिछले एक साल से तैयार की जा रही थी और अहमद बाग स्तिथ चार्टर्ड अकाउंटेंट काफी समय से आयकर के राडार पर थे, ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्टाफ की मुखबिरी भी चर्चा में है। अब जब नेक्सस के साथ फ़ाइल का जखीरा भी आयकर के हाथ मे है। और गहनता से जांच हो रही है ऐसे में कुछ लोग भूमिगत भी हो गए है तथा अपने अपने सूत्रों और सम्बन्धो के आधार पर पल पल की जानकारी पत्रकारों से प्राप्त करने का असफल प्रयास भी कर रहे है हालांकि अफवाहों का दौर भी गर्म है। कौन बिल्डर है कौन डॉक्टर है मात्र अफवाहों का दौर प्रचलित है।