क्राइम स्टोरी न्यूज़ चंडीगढ़। एक युवती को ऑनलाइन लहंगा बेचना उस समय महंगा पड़ गया, जब खरीदार ने झांसा देकर खाते से 7 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए लिए। साइबर थाना पुलिस ने हरनूर की शिकायत पर जांच करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में हरनूर ने बताया कि उसने अपना लहंगा बेचना था, जिसके लिए ओ.एल.एक्स. पर विज्ञापन दिया था। इस दौरान उसकी बात शिवम कुमार नाम के व्यक्ति से हुई। उसने लहंगे की पेमेंट करने के लिए मुझे एक बार कोड़ शेयर करते हुए कहा कि इसे स्कैन करने पर मेरे अकाऊंट में पेमैंट आ जाएगी। जैसे ही बार कोड का प्रयोग किया गया तो उसी समय मेरे अकाऊंट से 16 हजार रुपए उस व्यक्ति के बैंक अकाऊंट में चले गए। इस पर मैने उस व्यक्ति को कॉल कर अपने 16 हजार रुपए वापिस देने के लिए कहा। इस पर उसने कहा कि मैं उसे अपना बैंक अकाऊंट नंबर बता दूं, जिससे कि वह मेरे पैसे वापिस कर सके। इस दौरान उसने ओ.टी.पी. बताने के लिए भी कहा, जैसे ही मैंने उसे यह डिटेल दी तो उसी समय मैने बैंक खाते में 6,99,000 रुपए आने का संदेश आया। इसके बाद उस व्यक्ति ने मुझे कॉल कर बताया कि उसके 7 लाख रूपए मैरे अकाउंट में चले गए है। उसने पैसे वापिस लेने के लिए मुझे अपना अकाउंट नंबर बताया। जिसके बाद मैने अपने पैसे काट कर उसके अकाउंट में 6,74,000 रूपए वापिस कर दिए जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने लगा। संदेह होने पर जब मैने अपने बैंक में जाकर जांचा तो पाया कि 7 लाख रूपए उसके नही थे बल्कि मैरे बैंक अकाउंट की ही आवर ड्राफ्ट लिमिट के पैसे थे। अपने साथ की गई धोखाधड़ी का पता लगने पर उसने इस विषय में तुरंत साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।